गिरिडीह में 3 लाख का अवैध माइका जब्त, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

रेंजर सुरेश रजक के मुताबिक ट्रक में Load ढिबरा की कीमत तीन लाख के करीब है। माइका के अवैध कारोबारी जिले के तिसरी के वन भूमि से इस ट्रक में ढिबरा लोड कर शहर के किसी बड़े माइका एक्सपोर्ट फैक्टरी (Maika Export Factory) में भेजा जा रहा था।

News Aroma Media
1 Min Read

Giridih Forest Division: वन प्रमंडल (Forest Division) के जमुआ रेंजर ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह अवैध माइका-ढिबरा लोड ट्रक पकडा है। रेंजर सुरेश रजक (Suresh Rajak) ने ट्रक को टीम के साथ जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के चितरडीह रोड पर जब्त किया। हालांकि, ट्रक चालक फरार हो गया।

रेंजर सुरेश रजक के मुताबिक ट्रक में Load ढिबरा की कीमत तीन लाख के करीब है। माइका के अवैध कारोबारी जिले के तिसरी के वन भूमि से इस ट्रक में ढिबरा लोड कर शहर के किसी बड़े माइका एक्सपोर्ट फैक्टरी (Maika Export Factory) में भेजा जा रहा था।

रेंजर ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि किसके इशारे पर ढिबरा लोड कर शहर के किस Maika Factory भेजा जा रहा था। फिलहाल, अज्ञात ढिबरा तस्कर, ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Share This Article