Ranchi CPI Maoist Naxalites: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (CPI Maoist ) के नक्सलियों ने गुरुवार रात करीब 11 बजे गोइलकेरा और पोसैता स्टेशन के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ा दिया।
इससे चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। इसके बाद ऐहतियातन शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन(18030 ) को गोईलकेरा स्टेशन (Goilkera Station) में रोक दिया गया।
प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने 22 दिसंबर को भारत बंद (Bhaarat band) का आह्वान किया है। बंद शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Railway Division) के गोइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच Third line में विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ा दिया।
ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया
नक्सलियों ने इस स्थान को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया है। इस विस्फोट की जानकारी इस रेल खंड की दूसरी लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी के क्रू और गार्ड ने नजदीकी स्टेशन को दी गई। इसके बाद चक्रधरपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया। इसके बाद फौरन मार्ग में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।
सीनियर DCM गजराज सिंह (Gajraj Singh) ने कहा की सूचना मिलते ही समूचे रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया । सुरक्षाबल की टीम को मौके पर भेजा गया। DRM AJ राठौड़ ने तड़के चार बजे के बाद कहा कि अब तक ट्रेनों का परिचालन बहाल नहीं हो पाया है। चक्रधरपुर राउरकेला सरंडा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद कर दिया गया है ।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार विस्फोट की सूचना मिलने के बाद 18478 -योगनगरी ऋषिकेश पूरी उत्कल एक्सप्रेस, 12905-पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस, 18006-जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस,12102-शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस, 12129-पुणे हावड़ा एक्सप्रेस, 12810- हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस, 12222-हावड़ा पुणे एक्सप्रेस, 12151-एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस और 12130-हावड़ा पुणे एक्सप्रेस को नजदीकी स्टेशनों पर रोक दिया गया।