Kia Sonet: Kia मोटर्स (Kia Motors) ने 14 दिसंबर को अपनी सोनेट फेसलिफ्ट (Sonet Facelift) से पर्दा उठाया था। कंपनी इस Car को अगले साल लांच करेगी। अब KIA ने गाड़ी की बुकिंग शुरू कर दी है।
इच्छुक ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि पर इस बुक कर सकते हैं। ग्राहक KIA की Website, App or Dealership पर इसकी बुकिंग करा सकते हैं और के-कोड के साथ बुकिंग कराने पर जल्द डिलीवरी की सुविधा मिलेगी।
ऑटोमैटिक यूनिट का विकल्प दिया
किआ सोनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet Facelift) में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, NED एम्बिएंट साउंड लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग, EBD, ABS और लेवल-1 ADAS की सुविधा दी गई है।
इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड IMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट का विकल्प दिया है।