Jharkhand Secretariat Service: कार्मिक विभाग की मंजूरी मिलने के बाद अलग-अलग मामले में झारखंड सचिवालय सेवा (Jharkhand Secretariat Service) के दो पदाधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही चलाई जाएगी। दोनों आरोपी पदाधिकारियों से 15 दिनों में लिखित बचाव बयान की मांग की गई है।
जानिए क्या है आप
गृह, कारा विभाग के अंतर्गत कारा निरीक्षणालय में अधिसूचित व कृषि विभाग के अवर सचिव लालिमा डाडेल (Lalima Dadel) पर बिना किसी अनुमति अथवा सूचित किए बिना कार्यालय में लंबी अवधि से अनुपस्थित रहने संबंधी आरोप हैं।
प्रथम द्ष्टया प्रमाणित भी पाया गया। विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और सेवानिवृत आइएएस पदाधिकारी रमाकांत सिंह को जांच संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह तत्कालीन अवर सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग व सम्प्रति अवर सचिव कर्मचारी चयन आयोग संतोष कुमार पर भी विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है।
उनके उपर लालकुरियस मिंज (RedCurious Minz) बनाम राज्य सरकार एवं अन्य मामलों में गलत तथ्यों के आधार पर प्रतिशपथ पत्र तैयार करने तथा उच्चाधिकारियों को गुमराह करने संबंधी आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित मिले हैं। इस मामले की जांच का दायित्व रिटायर IAS रमाकांत सिंह को दिया गया है।