ECI Letter to Chief Secretary L Khiangte: भारत चुनाव आयोग (ECI) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है। चुनाव से पहले ECI ने मुख्य सचिव L ख्यांगते (L Khiangte) को पत्र लिखकर तीन साल से एक ही जगह जमे ADG से सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का तबादला करने को कहा है।
Election Commission ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि वैसे अधिकारी जिनका कार्यकाल 30 जून तक किसी भी जिले में तीन साल की अवधि का हो गया है, तो उनको हटाया जाये। आयोग ने जिन अधिकारियों के तबादले का निर्देश दिया है, उसमें ADG, IG, JAP, IRB और SIRB के कमांडेंट, अलग-अलग जिलों में तैनात SP, SSP, ASP, DSP, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट मेजर, इस रैंक के समकक्ष पदाधिकारी और Special Branch में तैनात अधिकारी हैं।