Sahibganj Dhananjay Mishra Murder Case: साहिबगंज जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा पंचगढ़ निवासी धनंजय मिश्रा हत्याकांड में शामिल आरोपी संदीप पाल (Sandeep Pal) को पुलिस ने मिर्जाचौकी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था।
पहले से है आपराधिक इतिहास
उत्तर प्रदेश, चंदौली के बलुआ थाना के खेलवानी निवासी संदीप पाल जमानत पर छूटने के बाद से फरार चल रहा था। उसपर 13 मार्च 2021 को मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा पंचगढ़ निवासी धनंजय मिश्रा की निर्मम हत्या करने का आरोप है।
उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट भी जारी हुआ था। मगर वह लगातार फरार चल रहा था। संदीप पाल का आपराधिक इतिहास रहा है। मुफस्सिल थाना में रवींद्र हत्याकांड और जिरवाबाडी थाना में बबलू उर्फ प्रकाश बास्की हत्याकांड (Prakash Baski murder case) में भी वह आरोपी है और फरार चल रहा था।