Giridih Crime News: बिरनी थाना क्षेत्र के परसबनी गांव में एक बेटे ने घरेलू विवाद में पिता की टांगी से वार कर हत्या (Murder) कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे संदीप सोरेन को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी बेटे संदीप सोरेन ने कबूला कि उसने अपने पिता सुखदेव सोरेन की हत्या की है।
कैसे हुई घटना?
दोपहर करीब तीन बजे जब आरोपी संदीप सोरेन शराब के नशे में घर पहुंचा, तो दोनों बाप-बेटे में किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ। विवाद सुलझाने के लिए परिवार के कुछ सदस्य जब आगे बढ़े, तो आरोपी बेटे ने परिवार के सदस्यों को भी धमकी दी।
और घर में रखे टांगी को उठाकर पिता पर एक के बाद एक कई वार कर दिया। जिसे मौके पर ही सुखदेव सोरेन की मौत हो गई। हालांकि संदीप सोरेन को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन संदीप के टांगी के दर से कोई आगे ना बढ़ सका।