Revenge from Ex Lovers : कई बार ऐसा होता है कि जब किसी का किसी से रिश्ता टूट जाता है तो वो Depression में चला जाता है। वहीं कुछ लोग अपनी X गर्लफ्रेंड या एक्स बॉयफ्रेंड से बदला (Revenge from Girlfriend or Ex-Boyfriend) लेने की सोचने लगते हैं।
इसी से जुड़ा एक मामला आजकल काफी चर्चा में है। एक लड़की को अपने पुराने प्रेमियों से बदला लेना था। ऐसे में उसने कुछ ऐसा धांसू जुगाड़ लगाया कि पूरी दुनिया में चर्चित हो गई।
कौन है Madeline Salazar?
लड़की का नाम Madeline Salazar है। 29 साल की मैडेलिन अमेरिका की रहने वाली हैं। New York Post की रिपोर्ट के मुताबिक, मैडेलिन कई लड़कों के साथ रिश्तों में रह चुकी हैं, लेकिन हर बार उनका रिश्ता टूटा है।
लड़के उन्हें छोड़कर चले जाते थे। इस चीज को वो भुला नहीं पाईं और मौका मिलने पर बदला लेने का सोचा, लेकिन ये बदला कोई खून-खराबे वाला बदला नहीं था बल्कि उन्होंने उन्हें जलाने का अनोखा उपाय ढूंढा। इसके लिए मैडेलिन ने तकनीक का सहारा लिया।
पूर्व प्रेमियों से कैसे लिया बदला
दरअसल, मैडेलिन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) का इस्तेमाल किया और अपनी तस्वीरों में अलग-अलग लड़कों को ऐड कर दिया, जो दिखने में एकदम असली ही लगते थे।
किसी तस्वीर में वो किसी लड़के के साथ बैठी नजर आती हैं तो किसी में लड़के ने उनके कंधे पर सिर रखा होता है, तो किसी तस्वीर में वो लड़के के साथ पार्टी करती नजर आती हैं, जबकि असलियत तो ये थी कि वो एकदम अकेली थीं। उन्होंने AI के उपयोग से अलग-अलग लड़कों को अपने साथ सिर्फ तस्वीरों में मर्ज किया था।
अब लोग भी मांग रहे एडिटेड तस्वीरें
मैडेलिन कहती हैं कि उन्हें फेक एआई बॉयफ्रेंड्स (Fake AI Boyfriends) के साथ Photos and Videos बनाने में कई घंटे लग जाते हैं, लेकिन इसका असर शायद ये होता होगा कि उनके X Boyfriends ये देख कर जरूर जल-भुन जाते होंगे।
वैसे ये अनोखी टेक्निक मैडेलिन के लिए पैसा कमाने का जरिया भी बन सकती है, क्योंकि वो कहती हैं कि उनके पास कई लोगों के रिक्वेस्ट भी आए हैं, जो अपने बॉयफ्रेंड, पति या गर्लफ्रेंड को जलाने के लिए Edited तस्वीरें बनवाना चाहते हैं।