Ather 450 Apex Bookings: एथर एनर्जी (Ather Energy) अपने सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 एपेक्स (Electric Scooter 450 Apex) को तैयार कर रही है। अगर आप भी इसे खारीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक Website पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
कंपनी ने इस नए स्कूटर के लिए Pre-order Booking Window Open कर दी है। कंपनी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी मार्च 2024 से स्टार्ट कर देगी।
Ather 450 Apex के फीचर्स
Ather Energy 450 Apex के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है, लेकिन कई टीजर इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह अपकमिंग वेरिएंट कंपनी का अब तक का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।
Ather 450 Apex Electric Scooter में चार राइडिंग मोड देखने को मिलेंगे; जो – इको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प+ हैं। Warp+ मोड में, इस स्कूटर को सबसे तेज गति मिलने की उम्मीद है।
Ather 450 Apex बैटरी पैक
एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather 450 Apex Electric Scooter) में 6.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 26Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 3.7 kWh बैटरी पैक लगा है और एक बार चार्ज करने पर 150 किमी तक की रेंज देने का दावा किया गया है। नया 450 एपेक्स वेरिएंट सीधे तौर पर ओला एस1 प्रो को टक्कर देगा, जो 450 एपेक्स की तुलना में बहुत ज्यादा गति प्राप्त कर सकता है।
क्या दिखा टीजर में?
नए Ather 450X में ज्यादा पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर (Powerful Electric Motor) और बड़ा बैटरी पैक होने की संभावना है। टीजर से पता चलता है कि स्कूटर में ट्रांसपैरेंट रियर पैनल और एक ऑरेंज सब-फ्रेम है।
इस अपकमिंग स्कूटर (Upcoming Scooter) में 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की टॉप स्पीड मिलने की उम्मीद है। मौजूदा Ather 450X को लेकर कंपनी दावा करती है कि इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। और यह 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।