Christmas Celebration in Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में क्रिसमस और नए साल (Christmas and New Year) के जश्न पर कोई खलल न पड़े, इसके लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।
सैलानियों की सुरक्षा और हुड़दंगियों (Tourist Security and Hooligans) पर नकेल कसने के लिए रांची पुलिस ने जोरदार तैयारी की है। सुरक्षा के मोर्चे पर 700 शक्ति कमांडो को उतारा जाएगा।
SSP चंदन सिन्हा (SSP Chandan Sinha) के अनुसार राजधानी रांची में इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा खासतौर पर मनचलों पर लगाम कसने के लिए 50 महिला शक्ति कमांडों पहरा देंगी। यह 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक शहर के सभी पार्कों पर नजर रखेंगी।
NDRF की टीम और गोताखोर मौजूद रहेंगे
दशम, जोन्हा फॉल जैसे सभी पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस सहायता केंद्र होंगे। पर्यटन मित्रों का सहयोग लिया जाएगा। नशे में वाहन चलाने वालों की जांच के लिए कुछ स्थान को चिह्नित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी पुलिस स्टेशन को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सभी पर्यटन स्थलों पर सूचना बोर्ड और फ्लेक्स लगाकर सावधानी बरतने की अपील की गई है।
इनमें स्थानीय थाना प्रभारी और DSP के नंबर भी डिस्प्ले होंगे। इमरजेंसी की स्थिति में लोग डायल 100 और 112 पर सूचना दे सकते हैं। SSP ने बताया कि फॉल और झरने-(Falls and Waterfalls) जहां डूबने की आशंका ज्यादा रहती है, वहां NDRF की टीम और गोताखोर मौजूद रहेंगे। सैलानियों से अपील की गई है कि खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी ना लें। डूबने वाले इलाके में स्नान के लिए न उतरें।