Dhanbad Heavy Blasting: धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत BCCL कुसुंडा क्षेत्र के आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग ऐना (Transport Outsourcing Ana) में प्रबंधन की ओर से रविवार को हैवी ब्लास्टिंग की गयी।
ब्लास्टिंग के बाद पत्थर उड़कर पास की बस्ती टिकीयापाड़ा तक पहुंच गई। इसमें बस्ती के कई घरों को नुकसान पहुंचा और एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए।
घटना से आक्रोशित लोग आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग (Transportation Outsourcing) स्थल पहुंच गए और वहां काम कर रहे कर्मियों और अधिकारियों पर टूट पड़े। लोगों का गुस्सा देख कर्मी और अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान तीन घंटे तक उत्पादन ठप रहा।
CISF ने दोनों को बचाते हुए उनके वाहन में बैठाया
हंगामे की सूचना पाकर झरिया व बोर्रागढ़ पुलिस सहित CISF बल भी वहां पहुंच गए। ऐना कोलियरी प्रबंधक ललन कुमार, अधिकारी (PO) टी. पासवान पुलिस बल के साथ इंडस्ट्री काली मंदिर के समीप ग्रामीणों से बातचीत करने पहुंची।
आउटसोर्सिंग प्रबंधक को देखते ही ग्रामीण भड़क गए और प्रबंधक ललन कुमार को गाड़ी से खींच कर बाहर निकाल दिया और उनकी पिटाई कर दी। कुछ लोग अधिकारी टी. पासवान के साथ भी धक्का-मुक्की करने लगे।
किसी तरह CISF ने दोनों को बचाते हुए उनके वाहन में बैठाया। इसके बाद भी ग्रामीणों ने अधिकारियों को करीब एक घंटा तक बंधक बनाकर रखा।
घटना को लेकर झरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार (Santosh Kumar) ने बताया कि हंगामा की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया। प्रबंधन की ओर से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।