Ranchi Accident: थाना क्षेत्र में हुरहुरी के पास एक ऑल्टो कार ने ओमिनी कार को टक्कर (Alto Car Mini Car Accident) मार दी। घ़टना में ऑल्टो सवार राय निवासी प्रेम कुमार महतो बुरी तरह ज़ख्मी हो गया।
सुबह करीब नौ बजे ओमिनी कार चालक पेट्रोल पंप से तेल भराकर सड़क की ओर आया ही था की रातू की ओर जा रही ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए रातू स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया।