Shock to Google: मार्केट में Android की मजबूत स्थिति का गलत फायदा उठाने के मामले में Google को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
सर्च इंजन गूगल को अमेरिका में करीब 5,823 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। वहीं, Google अपने ‘Play Store’ पर अन्य App Developers को बेहतर प्रतिस्पर्धा उपलब्ध कराने पर भी सहमत हो गया है।
अतिरिक्त रकम मुहैया कराई जाएगी
San Francisco की एक अदालत का कहना है कि Google 63 करोड़ डॉलर की राशि उपभोक्ताओं के लिए एक निपटान निधि में डालेगा। जबकि सात करोड़ डॉलर की राशि राज्यों को मिलेगी। हालांकि, इस फैसले पर अभी अंतिम मुहर लगना बाकी है।
आदेश के मुताबिक, हर ग्राहक को सेटलमेंट में कम से कम दो डॉलर की राशि मिलेगी, जबकि Google Play Store पर ग्राहकों द्वारा 16 अगस्त 2016 से 30 सितंबर 2023 के बीच खर्च की गई राशि के हिसाब से उन्हें अतिरिक्त रकम मुहैया कराई जाएगी।
भारत में भी Google पर है जुर्माना
Android की मजबूत स्थिति का गलत फायदा उठाने से जुड़े एक मामले का Google भारत में भी सामना कर रहा है। यहां प्रतिस्पर्धा आयोग ने Google पर 1,337 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
इसके बाद Google ने NCLAT में अपील की है, जिसने प्रतिस्पर्धा आयोग के फैसले को सही बताया। इसके बाद अभी यह मामला Supreme Court में अंतिम आदेश का इंतजार कर रहा है।