राजौरी: सीमा सुरक्षा बल के दो कांस्टेबल गुरुवार देर शाम राजौरी जिले के एक शिविर से लापता हो गए।
बीएसएफ द्वारा कांस्टेबलों के लापता होने का मामला दर्ज करवाया गया है।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार राजौरी में कल बीएसएफ के दो कांस्टेबल के लापता होने के बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि जनरल ड्यूटी श्रेणी के दोनों कांस्टेबल राजौरी जिले के सुंदरबनी उप-जिला मुख्यालय में बीएसएफ शिविर में तैनात थे।
उन्होंने कहा कि सुंदरबनी पुलिस थाने में बीएसएफ बटालियन द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उपजिला मुख्यालय में लापता कांस्टेबलों के साथ ड्यूटी पर मौजूद उनके दूसरे साथियों से भी पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अबतक लापता दोनों कांस्टेबलों का कोई पता नहीं चला है।