Merry Christmas Movie (2024) Release Date: फिल्म Merry Christmas 12 जनवरी को रिलीज होगी। यह Katrina और Vijay Sethupathi स्टारर फिल्म है। हाल ही में कटरीना ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया और कुछ किस्से शेयर किए।
Actress ने बताया कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने उन्हें Model बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनका पहला विज्ञापन थलपति विजय (Thalapathy Vijay) के साथ Shoot हुआ था। कटरीना ने Interview के दौरान कहा- जब मैंने मुंबई आकर अपने करियर की शुरुआत की तब मेरा सपना एक मॉडल बनने का था।
मेरी Idol उस समय की Supermodels- मधु सप्रे और लक्ष्मी मेनन थीं। मलाइका अरोड़ा भी उस दौरान Modeling की दुनिया में थीं। मुझे इन तीनों का काम बहुत अच्छा लगता था, और मेरे मन में इनके लिए हमेशा रिस्पेक्ट थी। इनके काम से मैंने प्रेरणा जरूर ली है।
पहला विज्ञापन थलपति विजय के साथ शूट किया
कटरीना ने आगे बताया कि उन्होंने मुंबई में मौजूद विज्ञापन Agencies की एक लिस्ट बनाई थी और काम पाने की उम्मीद में वह उन सभी एजेंसियों में जाती थीं। कटरीना ने कहा- मैं टैक्सी से एक-एक करके उन सभी एजेंसियों में जाया करती थी। मैंने कई नकली साबुन के विज्ञापन किए हैं। मैं इसमें बहुत अच्छी हूं।
मुझे हमेशा साबुन के विज्ञापन मिलते थे। हां एक साबुन का विज्ञापन मैं नहीं कर पाई थी क्योंकि उसमें मुझे कबड्डी खेलने के लिए कहा गया था। सच कहूं तो मुझे उस समय पता भी नहीं था कि कबड्डी होता क्या है।
कटरीना ने अपने पहले विज्ञापन के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा- मैंने पहला विज्ञापन थलपति विजय के साथ शूट किया था। ये एक Soft Drink का विज्ञापन था जिसमें मैं एक बैलेरीना डांसर की भूमिका निभा रही थी। हालांकि जब मेरे दोस्त ने ये विज्ञापन देखा तो कहने लगा आप उस विज्ञापन में दुनिया की सबसे अनाड़ी बैलेरीना डांसर दिख रही थीं।
क्रिसमस के दौरान फिल्म का Trailer रिलीज किया
फिलहाल कटरीना श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की फिल्म Merry Christmas की रिलीज के लिए तैयारी कर रही हैं। क्रिसमस के दौरान फिल्म का Trailer रिलीज किया गया था।
ट्रेलर में विजय और कटरीना की मुलाकात क्रिसमस के दिन होती है और फिर वो साथ में Celebration करने का फैसला करते हैं। लेकिन ये रात कटरीना और विजय के लिए काफी भारी पड़ती दिखाई देती है।
ट्रेलर में Suspense के साथ-साथ दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री (Romantic Chemistry) को भी बेहद शानदार तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में कटरीना और विजय के अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, टीनू आनंद जैसे सितारे भी Lead Role में दिखेंगे।