Lava Storm 5G Launched: Lava ने अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च (Smartphone Launch) कर दिया है। कंपनी ने इसे ‘Storm 5G’ का नाम दिया है। साथ ही इस पर आपको कई Bank Offers भी मिल रहे हैं।
इस फोन में आपको कई शानदार फीचर्स तो मिलने ही वाले हैं और इसकी कीमत भी महज 11,999 रुपए है। इस Device की सल 28 दिसंबर से शुरू होगी। आप इसे Amazon और Lava E-Store से खरीद सकते हैं।
फोन की स्टोरेज
Storm 5G के प्रोसेस पर भी कंपनी ने काफी काम किया है। इसमें MediaTek Dimesity 6080 प्रोसेसर दिया गया है जो AnTuTu Score 4,20,000 तक गेमिंग परफॉर्मेंस देता है।
इसमें 8GB RAM का ऑप्शन भी दिया जाता है जो लैग फ्री यूजर एक्सपीरियंस (Lag Free User Experience) देता है। इसकी रैम को 16GB तक Expand किया जा सकता है। फोन में 128GB Storage ऑप्शन भी दिया जा रहा है जो Games, Apps और मल्टीमीडिया कंटेंट के लिहाज से काफी अच्छा साबित होता है।
फोन का बैटरी बैक-उप
ये 5000 mAh Battery सपोर्ट के साथ आता है जो आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप देती है। इसके अलावा फोन में 33W Fast Charging Support भी दिया जाता है।
Android 13 की वजह से आपका Experience और भी अच्छा हो सतका है। Customers की हर डिमांड का इसमें पूरा ध्यान रखा गया है। MediaTek Dimensity 6080 Processor की वजह से स्पीड को लेकर आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। कम बजट में आपको काफी अच्छा Experience मिलने वाला है।
फोन में 6.78 Inch FHD+ IPS Display दी जाती है जो 120HXz Refresh Rate के साथ आती है। फोन में L1 Support की वजह से काफी अच्छी क्लियरिटी भी मिलती है।
ये फोन दो शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है- Gale Green और Thunder Black… साथ ही इसमें वॉल माउंटेड अल्ट्रा-फास्ट फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक (Wall Mounted Ultra-Fast Fingerprint and Face Unlock) दिया जा रहा है। फोन में प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन दिया जाता है जो 50MP Rear Camera के साथ आता है।