कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने झारखंड की बालक-बालिका टीम रवाना, दिल्ली में…

इसमें भाग लेने के लिए झारखंड से बालक एवं बालिका टीमें सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुईं

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi National Wrestling Championship: 67वीं SGFI अंडर 17 एवं अंडर-19 बालक एवं बालिका राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप (Boys and Girls National Wrestling Championship) 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होगी।

इसमें भाग लेने के लिए झारखंड से बालक एवं बालिका टीमें (Boys and Girls Teams) सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुईं।

इस मौके पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, भारतीय हॉकी के महासचिव एवं झारखंड हॉकी के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, झारखंड कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक बबलू कुमार, राष्ट्रीय प्रशिक्षक राजीव रंजन, निलेश कुमार साहू एवं मधु तिर्की, झारखंड कुश्ती टीम (Jharkhand wrestling team) के प्रबंधक नवीन कुमार एवं शंभू कुमार समेत आदि अन्य पदाधिकारियों ने राज्य कुश्ती टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Share This Article