Ranchi Nirmal Mahato 73rd birth anniversary: वीर शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) रांची जिला समिति के जिलाध्यक्ष मुशताक आलम (Mushtaq Alam) के नेतृत्व में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Hemant Soren) ने शहीद निर्मल महतो चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
झारखंडी की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति हो चुकी होगी
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार INDIA गठबंधन की सरकार ने शहीद निर्मल महतो के सपनों के अनुरूप काम किया है। झारखंड के निर्माता शिबू सोरेन के निरंतर आशीर्वाद से मैं निर्मल दा के सपनों को साकार कर पा रहा हूं।
आने वाले 10 वर्षों में हर झारखंडी की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति हो चुकी होगी। निर्मल दा के सपनों का झारखंड बनाने में सफल हो चुके होंगे।
कार्यक्रम में केन्द्रीय प्रवक्ता सह मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार (Press Advisor) अभिषेक प्रसाद पिन्टु, मुख्यमंत्री के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, सांसद डॉ महुआ माजी, जिला सचिव डॉ हेमलाल मेहता, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद थे।