Hazaribagh Youth Died in Train: एक युवक की नासिक जाने के क्रम में ट्रेन में ही मौत (Death in Train) हो गई. मृतक की पहचान चरही बस्ती निवासी स्व.चैता भुइयां के पुत्र भूषण भुइयां (40) के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी Railway विभाग के अधिकारियों ने नासिक पुलिस (Nashik Police) को दी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी।
क्या है मामला
भूषण भुइयां (Bhushan Bhuiyan) काम के सिलसिले में शनिवार शाम को नासिक जा रहा था। नासिक पहुंचने के बाद उसकी ट्रेन में बैठे-बैठे ही मौत हो गई। भूषण काम की तलाश में नासिक जा रहा था। वह मजदूरी करता था। इसी से अपने परिवार का भरने पोषण करता था। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गया है।