Ranchi IPS officers Promotion: झारखंड 18 IPS अधिकारियों को प्रमोशन (IPS officers Promotion) मिलने वाला है।
बताया जाता है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर CBI में तैनात अनूप टी मैथ्यू, BPRND में तैनात क्रांति कुमार गडिदेशी को परफॉर्मेंस प्रमोशन मिल सकता है।
स्पेशल ब्रांच के DIG माइकल राज एस, कार्मिक DIG ए विजयालक्ष्मी, हजारीबाग DIG नरेंद्र कुमार सिंह, ACB DIG शैलेंद्र कुमार सिन्हा, दुमका DIG सुदर्शन प्रसाद मंडल IG रैंक में प्रोमोट हो सकते हैं। 2009 बैच के IPS व धनबाद SSP संजीव कुमार को भी DIG रैंक में प्रमोशन मिल सकता है।
राज्य के कई जिलों के SP बदलेंगे
ऐसा समझा जाता है की प्रमोशन मिलने के साथ ही नए साल के पहले सप्ताह में IPS अधिकारियों की प्रोन्नति सूची जारी होगी। बाद कई जिलों के SP. बदल जाएंगे। धनबाद, हजारीबाग, साहिबगंज जिले के SP की प्रोन्नति (SP promotion) की वजह से उन जिलों में नए पुलिस कप्तान मिलेंगे।
DIG बनेंगे 2010 के IPS
2010 बैच के SP पी मुरूगन, जैप 1 कमांडेंट YS रमेश, CID SP कार्तिक एस, ATS SP सुरेंद्र कुमार झा, हजारीबाग SP चोथे मनोज रतन, स्पेशल ब्रांच SP कुसुम पुनिया, CID SP संध्या रानी मेहता, जैप 10 कमांडेंट धनंजय कुमार सिंह, जैप 4 कमांडेंट अश्विनी कुमार सिन्हा, शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, साहिबगंज SP नौशाद आलम अंसारी DIG रैंक में प्रमोट होंगे।