Inspection in Khunti Upkara : DC लोकेश मिश्रा (Lokesh Mishra) और SP अमन कुमार (Aman Kumar) के संयुक्त नेतृत्व में मंगलवार को खूंटी उप-कारा का औचक निरीक्षण किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में बनी टीम में जिले के 15 दंडाधिकारी शामिल थे।
जांच में सहयोग के लिए दल में 15 ASI और SI तथा जैप के जवान शामिल थे। जिला प्रशासन की टीम ने खूंटी कारा के अंदर प्रत्येक वार्ड और सेल की जांच की। इसमें कुल 16 सेल में 10 सेल उपयोग में लाए जा रहे है। शेष में मरम्मत का कार्य चल रहा है। जेल में कैदियों की चिकित्सा व्यवस्था का भी जायज़ा अधिकारियों ने लिया।
लगभग 200 कैदियों का बयान भी दर्ज किया गया
अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कैदियों को उपलब्ध करार्ठ जा रहे चिकित्सा सुविधा की जानकारी उन्होंने ली। इस दौरान महिला एवं सॉलिटरी सेल (Solitary Cell) सहित पुस्तकालय एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) कक्ष का भी निरीक्षण किया गया।
साथ ही परिसर की साफ-सफाई की भी जांच की गई। जांच दल में शामिल पदाधिकारियों ने जेल में कैदियों के लिए खाने की व्यवस्था की भी जानकारी ली। कैदियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता एवं मात्रा की जांच की गई। इसे लेकर लगभग 200 कैदियों का बयान भी दर्ज किया गया।