Chaibasa Rape Case: 22 दिसंबर को पश्चिम सिंहभूम के आनंदपुर में मेला देख घर लौट रही एक नाबालिग लड़की को पहले 6 युवकों ने अगवा किया। फिर सामूहिक रूप से अपनी हवस (Rape) का शिकार बनाया।
24 दिसंबर को थाना पहुंचा था मामला
24 दिसंबर को मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने सोमवार देर रात सभी आरोपियों को दबोच लिया। मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि सभी आरोपी मनोहरपुर के हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अमित कुमार , चडरू चांपिया, शिवा कच्छप, अमित कच्छप, संजय कुजूर और धरमू कच्छप शामिल है।