युवक पर नाबालिक लड़की को भगाकर ले जाने का लगा आरोप, मां ने दर्ज कराई FIR

महिला ने युवक के खिलाफ थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है। पुलिस ने नाबालिग को बरामद करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

News Aroma Media
1 Min Read

Deoghar News: एक युवक पर अपनी नाबालिक बेटी को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने का आरोप (Kidnapping Charge) सारवां थाना के एक गांव की 35 साल की महिला ने लगाया है।

महिला ने युवक के खिलाफ थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है। पुलिस ने नाबालिग को बरामद करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

दर्ज FIR में जिक्र है कि 17 वर्षीया बेटी 21 दिसंबर शाम को घर से बगल एक दुकान सामान खरीदने गई थी। लेकिन, देर रात तक वापस नहीं लौटी। खोजबीन करने पर भी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली।

दूसरे दिन पता चला कि सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत लखोरिया गांव निवासी 20 वर्षीय उज्जवल ठाकुर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उसके बाद मामले की जानकारी Police को दी गई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article