Dhanbad Excise Department Raid: जिले में उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम ने बुधवार को मैथन ओपी इलाके के पतलाबारी स्थित एक घर में छापेमारी कर करीब पांच लाख रुपये की कुल 60 पेटी अवैध नकली विदेशी शराब सहित शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले अन्य सामान को जब्त कर लिया।
साथ ही इस अवैध धंधे के संचालक दशरथ मंडल (Dashrath Mandal) उर्फ साव को भी गिरफ्तार किया है।
नकली शराब को नए साल के पर्यटकों के बीच
इस संबंध में सहायक उत्पादन आयुक्त संजय कुमार मेहता (Sanjay Kumar Mehta) ने बताया कि इन नकली शराब को नए साल के मौके पर Picnic Spot पर आने वाले पर्यटकों के बीच खपाने की योजना थी। पकड़े गए शख्स के द्वारा बताया गया है कि बोकारो के जेडी साव नामक शख्स के द्वारा इसकी Supply की गई थी।
उत्पाद विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करता रहेगा ताकि राजस्व की क्षति पहुंचाने वालों पर अंकुश लगाया जा सके।