Latehar Accident News: बारियातू के NH 22 अमरवाडीह मोड़ के पास बीती रात Truck और Auto के बीच टक्कर हो गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। बता दें कि ऑटो में सात लोग सवार बरियातू प्रखंड के गोनिया मोराइन से चंदवा टोरी लौट रहे थे । इसी बीच बालूमाथ की ओर से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई।
घटना में शामिल लोग
घटना में ऑटो पर सवार पतरातू थाना के हेहेरडेग गांव निवासी संदीप गंझू ,रणधीर गंझू ,भादों गंझू ,रंजीत गंझू , चंदवा थाना के चेटुआग गांव निवासी रौशन गंझू घायल हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची Police ने ट्रक को कब्जे में लेकर सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से बेहतर उपचार के लिए रंजीत,संदीप,रणधीर,भादो को रांची RIMS रेफर किया गया।