Ranchi Road Accident: बुधवार की देर रात को राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित बरियातू बस्ती में तेज गति से आ रही एक कार पहले बिजली के खंभे से टकरा (Car Accident) गई। फिर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पर पलट गई।
हादसे में कार सवार 4 युवकों की On Spot Death हो गई। चारों रांची के बरियातू बस्ती के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कर से चारों डेड बॉडी (Dead Body) को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज।