Madrasa Student Arrested : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देवबंद के एक मदरसे के स्टूडेंट मो. तल्हा मजहर (Student Mohd. Talha Mazhar) को अरेस्ट किया गया है। छात्र के सोशल मीडिया से दूसरे पुलवामा हमले को लेकर धमकी भरा पोस्ट वायरल हो रहा था।
इस पोस्ट के बाद स्थानीय पुलिस, लोकल ATS और खुफिया विभाग (ATS and Intelligence Department) की टीम गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपी छात्र को से पूछताछ की जा रही है। देवबंद की खानकाह पुलिस चौकी में मामले को लेकर FIR भी दर्ज कर ली गयी है।
लोगों ने की थी शिकायत
पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया मदरसा छात्र मो तल्हा मजहर झारखंड के सरायकेला-खरसावां (Seraikela-Kharsawan) जिले का रहनेवाला है। वह मजहबी तालीम हासिल करने के लिए देवबंद आया हुआ है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्वीटर) पर उसके एकाउंट से धमकी भरा पोस्ट डाला गया है, जिसमें लिखा है ‘बहुत जल्द इंशाअल्लाह! दूसरा पुलवामा भी होगा।’
इसके बाद कई लोगों ने तल्हा का धमकी भरा पोस्ट पुलिस को टैग कर उसकी शिकायत की थी। इसके बाद ATS समेत अन्य खुफिया एजेंसियां सक्रिय हुईं और तल्हा को मदरसा से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने जारी किया बयान
सहारनपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा (SSP Dr Vipin Tada) ने कहा, ‘देवबंद में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक ने आपत्तिजनक ट्वीट किया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है और पूछताछ के लिए एक संयुक्त टीम बनायी गई है। पूछताछ से जो तथ्य सामने आयेंगे उनके आधार कार्रवाई की जाएगी।’
.