झारखंड के 7 IPS अधिकारियों को SG और 2 को PP में मिला प्रमोशन, नोटिफिकेशन…

जारी अधिसूचना के अनुसार सेलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन पाने वाले में चंदन कुमार झा, प्रियदर्शी आलोक, चंदन कुमार सिन्हा, अजीत पीटर डुंगडुंग, अनुरंजन किस्पोट्टा, मणिलाल मंडल और अंबर लकड़ा शामिल हैं

News Aroma Media
1 Min Read

IPS Promotion to Selection Grade: राज्य सरकार ने 2011 बैच के सात IPS को सलेक्शन ग्रेड (SG) प्रमोशन और दो को परफॉर्मा प्रमोशन (PP) दिया है। इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Home, Jail and Disaster Management Department) ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार सेलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन (Selection Grade Promotion ) पाने वाले में चंदन कुमार झा, प्रियदर्शी आलोक, चंदन कुमार सिन्हा, अजीत पीटर डुंगडुंग, अनुरंजन किस्पोट्टा, मणिलाल मंडल और अंबर लकड़ा शामिल हैं।

वहीं दूसरी ओर परफॉर्मा प्रमोशन (Performa Promotion) पाने वाली लिस्ट में शिवानी तिवारी और जया राय का नाम है। ये दोनों IPS वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।

Share This Article