iQOO Neo 9 and Neo 9 Pro Launch: IQ ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro को लांच किया है।
iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 16 GB तक रैम व 1 TB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई iQOO Neo 9 सीरीज को कंपनी ने iQOO Neo 8 के अपग्रेड के तौर पर पेश किया है।
iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro की उपलब्धता
iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro स्मार्टफोन को रेड एंड व्हाइट, ब्लैक और नॉटिकल ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल ये दोनों स्मार्टफोन्स चीन में Pre-Order के लिए उपलब्ध हैं। इनकी बिक्री 30 दिसंबर से शुरू होगी।
iQOO Neo 9, Neo 9 Pro के फीचर्स
iQoo Neo 9 and Neo 9 Pro Smartphones में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 2800×1260 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर (Pixel Resolution Offer) करती है।
स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.43 प्रतिशत है। फोन में HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
IQ 9 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर जबकि IQ 9 Pro में डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट मिलता है। iQOO के इन दोनों फोन में 12 व 16 GB रैम ऑप्शन के साथ 256 GB , 512 GB और 1 TB स्टोरेज विकल्प मिलता है। ये दोनों हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS 4.0 के साथ आते हैं।
iQOO Neo 9 में अपर्चर एफ/1.88 और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है।
वहीं IQ 9 Pro में Aperture F/1.88, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस (Ultra-Wide Lens) मिलते हैं। iQOO के इन दोनों स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा iQOO के इन नए स्मार्टफोन में Q1 चिप, 6k Canopy VC Cooling सिस्टम, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है।
यह स्मार्टफोन डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 5G , 4G VoLTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3 और OTG सपोर्ट के साथ आते हैं। इनमें USB Type-C पोर्ट, NFC और IR ब्लास्टर भी है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए IQ ने 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5160mAh की बैटरी दी है।
iQOO Neo 9 की कीमत
iQOO Neo 9 के 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 26,900 रुपये) है।
वहीं 16 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,499 युआन (करीब 29,200 रुपये), 16 GB RAM व 512 GB स्टोरेज वेरियंट (Storage Variant) का दाम 2,799 युआन (करीब 32,700 रुपये) और 16 GB RAM और 1 TB स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,199 युआन (करीब 38,600 रुपये) है।
iQOO Neo 9 Pro की कीमत
12 GB RAM व 256 GB स्टोरेज वेरियंट (Storage Variant) की कीमत 2,999 Yuan (करीब 36,100 रुपये) और 12 GB RAM व 512 GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,299 युआन (करीब 39,800 रुपये) है।
वहीं 16 GB RAM व 512 GB स्टोरेज वेरियंट को 3,599 युआन (करीब 43,400 रुपये) और 16 GB RAM व 1 TB स्टोरेज वेरियंट को 3,999 युआन (करीब 48,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है।