Giridih Pappi Singh Arrested : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी JMM नेता सह जमीन कारोबारी पप्पी सिंह (Pappi Singh) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बता दें कि CRPF जवान की पत्नी के अपहरण के आरोप में पप्पी सिंह को पाकुड़ से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की टीम आरोपी पप्पी सिंह को लेकर सबसे पहले कोर्ट पहुंची। कोर्ट में पेशी के बाद मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल जे जाया गया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
क्यों हुई गिरफ़्तारी?
सिहोडीह निवासी CRPF के जवान ने 25 दिसंबर को मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर कहा था कि पप्पी सिंह ने शादी की नियत से उसकी पत्नी और दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पप्पी सिंह को गिरफ्तार किया।