Bokaro Road Accident: जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह फोरलेन चौक पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई।
मृतक की पहचान कसमार थाना क्षेत्र के दांतु पंचायत, हुलमा निवासी भरत कुमार सिंह (18) के रूप में हुई है।
भरत कुमार सिंह अपने बाइक पर सवार होकर बालीडीह के छ्तनीटांड निवासी राहुल राज के घर जा रहा था। इसी दौरान बांधडीह फोरलेन चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर सिर पर चोट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने मृतक का शव रेफरल अस्पताल जैनामोड़ में रखा है।