Chameleon Trojan: इन दिनों एक नए तरह के मोबाइल वायरस ने Android फोन यूज करने वालों के बीच डर का माहौल बनाया हुआ है। इस मैलवेयर का नाम है Chameleon Trojan।
यह बहुत खतरनाक वायरस है, जो किसी भी फोन के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन मेथड (Biometric Authentication Method) को डिसेबल करके पिन चुरा सकता है।
इस वायरस से बचा कैसे जाए
बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन मेथड्स (Biometric Authentication Methods) में Fingerprint and Face Unlock जैसी चीजें शामिल हैं। एक बार पिन चोरी हुआ तो समझिए यूजर की सारी डिटेल पर कब्जा हो गया।
इस ट्रोजन के बारे में और अधिक जानने से पहले यह समझ लीजिए कि इससे बचा कैसे जाए। Cameleon (कैमेलियन) से खुद को सुरक्षित रखने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा।
पहली बात तो ये कि आपको किसी भी अनौपचारिक स्रोत से कोई Apps Install नहीं करना है। दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है कि आपको समय-समय पर अपने डिवाइस सिक्योरिटी स्कैन चलाते रहना है। तीसरा काम यह कि अपने फोन में Google Play Protect को हमेशा इनेबल करके रखें।
गूगल को भी ये वायरस देता है चमका
दुनियाभर के Devices को लेकर पैदा होने वाले जोखिमों के बारे में जांच-पड़ताल करने वाले ग्रुप ThreatFabric के रडार पर कैमेलियन ट्रोजन 2023 की शुरुआत में आया था।
यह सिक्योरिटी कंपनी कहती है कि यह खतरनाक मैलवेयर खुद को Android Apps legitimate जैसे कि Google Chrome इत्यादी के साथ अटैच कर लेता है, ताकि उसे पहचाना या पकड़ा न जा सके। फोन में एंट्री के बाद यह अपना कोड बैकग्राउंड में चला देता है।
फोन में है वायरस, ये कैसे जानें?
दुनियाभर में Electronic items बनाने वाली मशहूर वेबसाइस TCL ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है। कुछ हिंट दिए हैं, जिन्हें महसूस करने की स्थिति में आपको समझना चाहिए कि फोन में वायरस हो सकता है।
यदि शक हो तो फोन को फैक्ट्री Reset करना चाहिए। इसके अलावा वायरस स्कैनर का इस्तेमाल करके वायरस को हटाया जा सकता है। आजकल लगभग सभी फोन्स में वायरस स्कैन का ऑप्शन इनबिल्ट होता है।
अगर फोन अचानक से स्लो हो गया है। फोन की बैटरी काफी जल्दी डाउन हो जाती है। फोन जरूरत से अधिक ज्यादा डेटा कंज्यूम करने लगे। APPS को लोड होने में ज्यादा समय लगने लगे और शक पैदा करे। फोन में अपने आप कुछ Apps Install हो जाएं।
OS के नए वर्जन पर करता है ऐसे काम
ब्लीपिंग कंप्यूटर (Bleeping Computer) की एक ताजा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मैलवेयर के खतरे पर काम करने वाले Experts का दावा है कि कैमेलियन ट्रोजन बंडल जब रन हो रहे होते हैं, तो उन्हें पहचाना नहीं जा सकता।
इसी वजह से यह Device पर चल रहे Google प्रोटेक्ट अलर्ट और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर (Protect Alert and Security Software) को बायपास करने की परमिशन दे देता है।
यह मैलवेयर Android12 और पिछले वर्जन पर अनधिकृत रूप से पहुंचने के लिए Accessibility service का उपयोग करता है, लेकिन Google के नए सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन पर थोड़ा अलग तरीके से काम करता है।