Ranchi Hemant Program: हेमंत सरकार शुक्रवार को अपने 4 साल पूरे करने के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम (Hemant Sarkar Program) कर रही है। मंच पर मुख्य अतिथि शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन समेत राज्य के सभी मंत्री उपस्थित हैं।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) ने कहा कि 4 सालों में सरकार कई चुनौतियों का सामना करती रही, लेकिन सरकार ने विकास की गति को धीमी नहीं होने दिया।
पिछली सरकार में लोग पेंशन के लिए भटकते रहते थे। हेमंत सरकार ने सबको पेंशन देने का काम किया है। जिला और प्रखंड स्तर पर रोजगार मेला लगाकर लोगों को रोजगार दिया। सरकार सभी जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ देने के लिए संकल्पित है।
झारखंड की नींव को भाजपा ने कर दिया था कमजोर,अब मजबूत,आलमगीर आलम ने..
आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने कहा कि 23 साल हो गए राज्य बने। झारखंड के साथ उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ भी राज्य बने थे। 2019 के पहले ये दोनो राज्य झारखंड से काफी आगे थे। भाजपा ने इस राज्य की नींव ही कमजोर कर दी थी।
हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने कोरोना समेत कई चुनौतियों के बीच विकास का काम किया। लॉकडाउन में सरकार ने एक भी आदमी को भूखे नहीं मरने दिया।
अगर पुराने रिकॉर्ड को देखें तो हमने मनरेगा में पिछली सरकार से दोगुना रोजगार दिया। हमने किसानों को सुविधाएं दी। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हमने लाखों लोगों को योजनाओं का लाभ दिया।