PM Modi Ayodhya Road Show : शनिवार यानी 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
शुरू हो चुका है लंबा रोड शो
प्राप्त जानकारी के अनुसार, PMरेलवे स्टेशन पर नए भवन का लोकार्पण करने के साथ छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
यहां से 15 किमी लंबा Road Show करते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। अयोध्या में PM मोदी का रोड शो जारी है। लोग पीएम मोदी का जोरदार स्वागत कर रहे हैं।
लोग सड़कों के दोनों तरफ जमा हैं। PM मोदी का काफिल रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।