Ranchi Sarna Code Demand : सरना कोड (Sarna Code) की मांग को लेकर केंद्रीय सरना समिति, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी छात्र संघ, आदिवासी सेंगेल अभियान और विभिन्न आदिवासी संगठनों के बुलाए गए भारत बंद को लेकर शनिवार को रांची में अब तक बंद का असर नहीं दिख रहा है।
हालांकि बंद राजधानी रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं।
रांची में अन्य दिनों की तरह सड़कों पर वाहनों का आवागमन हो रहा है । दुकानें और बाजार खुली है। अनगड़ा थाना क्षेत्र में बंद समर्थक सड़क पर उतरकर सरना कोड की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बंद के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
खबर लिखे जाने तक कहीं भी कोई सड़क जाम और ट्रेन रोकने की सूचना नहीं है।