Tribal Sengal Campaign Movement: आद्रा मंडल के तहत कांटाडी स्टेशन पर प्रस्तावित आदिवासी सेंगल अभियान आंदोलन की वजह से ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Hatia-Kharagpur Express Train) 30 दिसम्बर को रद्द किया गया था लेकिन अब यह ट्रेन अपने निर्धारित समय के स्थान परिवर्तित समय 11:50 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी। यह जानकारी रेलवे ने आधिकारिक रूप से शनिवार को दी है।