Chatra Police Arrest TPC Area Commander: चतरा पिपरवार थाना क्षेत्र के बेलारी में 19 दिसंबर को जय अंबे ट्रांसपोर्टिंग कंपनी (Transportation Company) के दो हाईवा में उग्रवादियों ने आगजनी की थी।
चतरा पुलिस ने आगजनी करने वाले TPC उग्रवादी संगठन (TPC Militant Organization) के एरिया कमांडर नीरज गंझू और धनेश्वर करमाली को बेंती बरवाटोली जंगल से गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से एक कार्बाइन, USA मेड पिस्टल, एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा गोली, TPC का पर्चा, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।
गिरफ्तार उग्रवादियों का आपराधिक इतिहास
दोनों गिरफ्तार उग्रवादियों का आपराधिक इतिहास रहा है। एरिया कमांडर नीरज गंझू के खिलाफ लातेहार जिले के बालूमाथ थाना में एक मामला दर्ज है।
वहीं धनेश्वर करमाली (Dhaneshwar Karmali) के खिलाफ रांची के खलारी थाना में एक और चतरा के पिपरवार थाना में दो मामले दर्ज हैं।