Interest Rate of SSY: सरकार ने 29 दिसंबर को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों (Interest Rates on Small Savings Schemes) की घोषणा की। इससे पहले 29 सितंबर को सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर के लिए RD पर दरों में 0.20% की बढ़ोतरी की थी।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में 0.20% और 3 साल के टाइम Deposit दरों में 0.10% की बढ़ोतरी की है। अन्य योजनाओं की दरों में बदलाव नहीं किया गया है।
सुकन्या स्कीम का ब्याज दर
सुकन्या स्कीम की ब्याज दर पहले 8% और तीन साल के टाइम डिपॉजिट (Time Deposit) की ब्याज दर 7% थी। यह लगातार छठी तिमाही है जब इन स्कीम्स की दरों में बढ़ोतरी हुई है।
वित्त मंत्रालय ने Small Saving Schemes की ब्याज दरों में लगातार नौ तिमाहियों तक बदलाव नहीं किया था। इसके बाद अक्टूबर-दिसंबर 2022 से इसे बढ़ाना शुरू किया है।
SSY योजना 22 जनवरी 2015 को लॉन्च हुई थी
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के एक भाग के रूप में लॉन्च किया था। यह योजना बेटी की की शिक्षा और शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए है।
बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए। एक बेटी के लिए केवल एक अकाउंट की अनुमति है। एक परिवार केवल दो SSY अकाउंट खोल सकता है।
SSY अकाउंट बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर Offline खोला जा सकता है। इसमें न्यूनतम निवेश ₹250 प्रति वर्ष है। अधिकतम निवेश ₹1,50,000 प्रति वर्ष है।
मैच्योरिटी पीरियड (Maturity Period) 21 साल है। इसके लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता या कानूनी अभिभावक की Photo ID and Address Proof देना होगा।
ब्याज दरों का होता है हर तिमाही में रिव्यू
स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) की ब्याज दरों का हर तिमाही में रिव्यू होता है। इनकी ब्याज दरें तय करने का फॉर्मूला श्यामला गोपीनाथ समिति ने दिया था।
समिति ने सुझाव दिया था कि इन स्कीम की ब्याज दरें समान Maturity वाले सरकारी बॉन्ड के यील्ड से 0.25-1.00% ज्यादा होनी चाहिए।
हाउसहोल्ड सेविंग का मेजर सोर्स
स्मॉल सेविंग स्कीम भारत (Small Saving Scheme India) में हाउसहोल्ड सेविंग का मेजर सोर्स हैं और इसमें 12 Instrument शामिल हैं। इन स्कीम्स में डिपॉजिटर्स को उनके पैसे पर तय ब्याज मिलता है।
सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स से हुए कलेक्शन को नेशनल स्मॉल सेविंग्स फंड (National Small Savings Fund) में जमा किया जाता है। स्मॉल सेविंग स्कीम्स सरकारी घाटे के Financing की सोर्स के रूप में उभरी हैं।
स्मॉल सेविंग इंस्ट्रूमेंट के तीन भाग
सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स
सुकन्या समृद्धि योजना, सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)
पोस्टल डिपॉजिट
सेविंग अकाउंट, रिकरिंग डिपॉजिट, टाइम डिपॉजिट और मंथली इनकम स्कीम
सेविंग सर्टिफिकेट
नेशनल स्मॉल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP)