Bihar Covid-19 Update: Corona का नया संक्रमण एक बार फिर चेतावनी दे रहा है। बिहार में इसके मरीज कुछ न कुछ रोज मिल रहे हैं। बिहार में शनिवार को 7 कोरोना के नए Covid-19 मरीज पाए गए। पटना और गया में 3-3, जबकि दरभंगा में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
पटना AIIMS में गर्भवती समेत दो की RTPCR जांच दो दिन पहले हुई थी। NMCH के नेत्र रोग विभाग में ऑपरेशन कराने आयी नालंदा की 60 वर्षीया महिला भी संक्रमित पायी गयी। वहीं गया में युवती, युवक और किशोर कोरोना मरीज मिले व दरभंगा में एक महिला संक्रमित पायी गई।
टेकारी रोड की लड़की, बेलागंज का युवक व वजीरगंज का एक 17 वर्षीय किशोर शामिल है। वहीं, वहीं, दरभंगा में भी एक कोरोना मरीज मिला। DMCH के Microbiology विभाग की RTPCR जांच रिपोर्ट में पंडासराय की 52 वर्षीया महिला पॉजिटिव मिली।