Bihar Teacher Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के 49 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि जिन लोगों के लिस्ट में नाम हैं उनपर आजीवन प्रतिबंध (Lifetime Ban) लगाया है।
अपनी जगह किसी और को परीक्षा में बैठाने के चलते अब यह परीक्षार्थी कभी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे।
किन लोगों का नाम शामिल
BPSC ने इन अभ्यर्थियों के रोल नंबर, नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि जारी की है। इसके अलावा BPSC ने तीन अन्य को पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया। इन्होंने शिक्षक नियुक्ति की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं प्रकाशित परीक्षाफल पर सोशल मीडिया पर तथ्यविहीन, आधारहीन आरोप लगाया था। इससे आयोग की छवि धूमिल हुई।
इसमें पिंका कुमारी, सियाराम शर्मा और राहुल कुमार गुप्ता के नाम शामिल हैं।
BPSC TRE के नवनियुक्त 2 लाख टीचरों के अंगूठा निशान की जांच
BPSC से प्रथम और दूसरे चरण में नवनियुक्त लगभग दो लाख शिक्षकों के अंगूठा निशान (Thumb Impression) की जांच होगी। जांच की प्रक्रिया जनवरी मध्य से शुरू की जाएगी। कुछ जगहों पर फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र लेने और स्कूल Join करने के मामले पकड़े जाने पर शिक्षा विभाग (Education Department) ने दोबारा सभी शिक्षकों का जांच कराने का निर्णय लिया है।
इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग के वेंडर जिला स्तर पर Thumb Impression मशीन लगा देंगे। मशीन लगाने की कवायद शुरू भी हो गई है। जानकारी के अनुसार यह मशीन हर हाल में जनवरी के प्रथम सप्ताह तक लगा दी जाएगी।
सुधार करने का मौका 30 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक
शिक्षक नियुक्ति के पूरक परीक्षाफल के सफल अभ्यर्थियों को त्रुटिपूर्ण या अपठनीय दस्तावेज में सुधार करने का मौका 30 दिसंबर से एक जनवरी 2024 तक दिया गया है। इसको लेकर BPSC ने सूचना जारी की है।
कक्षा एक से पांचवीं, नौवीं और दसवीं के साथ 11वीं और 12वीं कक्षा के सफल अभ्यर्थी शामिल हैं। अभ्यर्थी BPSC Website पर जाकर अपने Login ID और Password के माध्यम से त्रुटि सुधार कर सकते हैं। BPSC द्वारा यह अंतिम मौका दिया जा रहा है। इस तिथि के बाद किसी तरह की तिथि नहीं दी जाएगी।