Mumbai Police Alert!: शनिवार की शाम को Mumbai Police को धमकी भरा फोन Call आया। कॉलर ने दावा किया कि New Year पर मुंबई में धमाके होंगे और इतना कहकर फोन कट कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कॉल के बाद सभी Police Station और Crime Units को Alert कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया की यह कॉल कल शाम 6 बजे के करीब आया। इसके बाद पुलिस ने कई जगह जांच भी की पर अभी तक कुछ संदेहास्पद चीज नहीं मिली है।
सुरक्षा की चाक- चौबंद व्यवस्था
मुम्बई पुलिस कंट्रोल फिलहाल कॉलर का पता लगा रही है की आखिर उसने इस तरह का कॉल क्यों किया? बता दें कि मुंबई में नए साल की पूर्व संध्या पर किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) और त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) के कर्मियों सहित 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, दादर, बांद्रा, बैंडस्टैंड, जुहू, मध व मार्वे के समुद्री तटों और उन जगहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जहां 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा इंतजाम के हिस्से के रूप में 22 पुलिस उपायुक्तों, 45 सहायक आयुक्तों, 2051 अधिकारियों और 11, 500 सिपाहियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।