Sahebganj News: पाकुड़-बरहरवा NH-80 मुख्य स्थित गुमानी नदी पुल के पास एक टोटो (Toto) पलट गया। हालांकि टोटो में कोई सवारी नहीं थी।
केवल टोटो चालक चाकपाड़ा निवासी मो. अजफर सेख टोटो को चला रहा था। टोटो असंतुलित होकर पलट कर सड़क से नीचे गिर गया।
इसी दौरान चालक टोटो से कूद गया। जिससे उसे कोई चोट नहीं आई।