Koderma Accident News: कोडरमा थाना अंतर्गत होली फैमिली हॉस्पिटल (Family Hospital) के समीप सोमवार की रात तिलैया से कोडरमा की तरफ आ रही एक E-रिक्शा को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। इसमें E-रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।
दुर्घटना में घायल पुरनानगर निवासी सुमित कुमार पांडेय (26 ) ने बताया कि होली Family Hospital के समीप एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने E-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया,जिससे E-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा
इस दुर्घटना में सुमित कुमार पांडेय, उनके भाई अमित कुमार पांडेय व सुजीत कुमार के अलावे E रिक्शा ड्राइवर शमशेर आलम घायल हो गए। जबकि जलवाबाद निवासी सवारी इम्तियाज अहमद की इस दुर्घटना में मौत हो गई। घायलों का इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चल रहा है।