नई दिल्ली: देश के मशहूर उद्योगपति और टाटा ग्रुप के प्रमुख रतन टाटा को भारत रत्न देने की सोशल मीडिया पर मांग उठी।
ट्विटर पर यूजर्स ने लगातार ट्वीट किए। मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा की तरफ से पहले रतन टाटा को भारत रत्न दिए जाने की मांग से संबंधित ट्वीट किया।
इस ट्वीट में लिखा गया कि भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को हम भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हैं। जुड़िए हमारी इस मुहिम से और इस ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा रिट्वीट करिए!
इसके बाद रतन टाटा से जुड़े हैशटैग ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने लिखा कि मैं पीएमओ से आग्रह करना चाहता हूं कि देश के सबसे पावरफुल बिजनेसमैन को भारत रत्न दिया जाए।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि धरती के सबसे विनम्र व्यक्तियों में से एक रतन टाटा को भारत रत्न देने का आग्रह करता हूं।
यूजर हेमंत पटेल ने लिखा कि रतन टाटा एक जेम के समान हैं, उन्हें जीवित रहते ही भारत रत्न देना चाहिए। रतन टाटा इस अवॉर्ड के योग्य हैं।