Ranchi Police Rush Drive: झारखंड की राजधानी Ranchi में नए साल पर नशापान कर गाड़ी चलाने वाले 14 दो पहिया और चार पहिया चालकों को पकड़ा। वैसे यह बताया जा रहा है कि रांची के जलप्रपात (Waterfall) समेत विभिन्न इलाकों के पिकनिक स्थलों पर किसी तरह की अप्रिय वारदात नहीं हुई।
पर्यटन स्थलों पर तैनात अतिरिक्त पुलिस बल (Police Force) ने सैलानियों को सहयोग किया। उनसे अनुशासन बनाए रखने का आग्रह करते रहे। सभी जलाशय एवं जलप्रपात पर सैलानियों के गहरे जलस्तर में उतरने की मनाही का सख्ती से पर्यटक मित्रों ने पालन कराया। साथ ही बिना लाइफ जैकेट के किसी भी सैलानी को नौकायन की अनुमति नहीं दी गई।
शहर में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया
शहर के पांच प्रमुख मार्ग समेत आसपास के इलाके और लिंक रोड में Drunk and Drive अभियान चलाया गया। दर्जनों वाहनों के चालक की ब्रेथ एनालाइजर (Breath Analyzer) मशीन से जांच की गई। ट्रैफिक DSP जीतवाहन उरांव ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में पकड़े गए चालकों का संबंधित न्यायालय में अभियोजन के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ऐसे चालकों के वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने को रोकने और संभावित दुर्घटना समेत जानमाल के नुकसान को न्यूनतम रखने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया था।