Amazon Smartwatches Sale: Amazon Sale 2023 में New Year Event अभी Live चल रहा है। इस मौके की मदद से आप 80% तक के डिस्काउंट पर Smartwatches के लेटेस्ट कलेक्शन (Latest Collection) को खरीद सकते हैं।
इन Smartwatches के ऑफर्स और फीचर्स सहित अन्य जानकारी आपको नीचे बताई जा रही है जिसे पढ़ने के बाद आप इसको आसानी से Order कर सकेंगे।
WRISTIO 2 Smartwatch, 1.9″ Industry-Leading HD Display
1.9 Inch के HD display के साथ आने वाली यह Smartwatch Bluetooth Calling के लिए Compatible है और इसमें आपको बार-बार चार्जर लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि brand के अनुसार एक बार चार्ज करने के बाद इस Smartwatch में 30 दिनों का स्टैंडबाय बैकअप (Standby Backup) मिलता है।
यह Wireless चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है और इसमें स्प्लिट स्क्रीन का भी विकल्प आपको मिल जाएगा। यह AI इनेबल्ड हेल्थ मॉनिटर Smartwatch है जो Black कलर में है और अभी इस पर हैवी discount भी मिल रहा है।
Noise Newly Launched Quad Call 1.81″ Display, Bluetooth Calling Smart Watch
100 से भी ज्यादा वॉच फेसेज से लैस यह स्मार्ट वॉच 160 घंटे की Battery लाइफ के साथ मिल रही है। इस Smartwatch का बिल्ट इन गेम फीचर आपको किसी भी समय बोरियत नहीं महसूस होने देगा और आप मौका मिलते ही इसमें गेम्स भी खेल सकते हैं।
यह Smartwatches for Men 100 से भी ज्यादा watch faces से लैस है और जेट ब्लैक कलर (Jet Black Color) की Smartwatch पहनकर आपको casual look में भी स्मार्ट दिखने में काफी मदद मिलेगी।
boAt Wave Style Call Smart Watch with Advanced BT Calling
बोट ब्रैंड की यह Smartwatch 83% तक के डिस्काउंट पर मिल रही है, जिसके बाद आप इसे केवल 1099 में ही खरीद सकते हैं। इसकी Free डिलीवरी आपको मिलेगी और अगर आपको इसका कलर नहीं पसंद आ रहा है, तो इसके अन्य कलर ऑप्शन भी Amazon पर मिल जाएंगे।
न्यू ईयर इवेंट में मिल रही इस Smartwatch अन्य धांसू feature से भी लैस है जैसे इसमें आपको 550 nits की brightness मिलती है और 1.69 Inch का HD डिस्प्ले किसी भी फीचर को आराम से ऑपरेट करने के लिए इस बेस्ट बनाता है।
इसके अलावा अगर आप Bluetooth Calling के जरिए इस Smartwatch से किसी से बात करना चाहते हैं, तो इसमें Built in Mic और Speaker भी मिलेगा और आप इस Smartwatch में 10 से भी ज्यादा कांटेक्ट को सेव करके रख सकते हैं। यह गूगल असिस्टेंट वॉइस सपोर्ट भी देता है।
Noise Pulse Go Buzz Smart Watch with Advanced Bluetooth Calling
Noise ब्रैंड की यह Smartwatch एडवांस्ड Bluetooth Calling से लैस है, जिसकी मदद से आप अपने फोन पर आने वाली किसी भी कॉल को Smartwatch पर ही पिक करके सामने वाले व्यक्ति से घंटों तक बात कर सकते हैं।
इस Smartwatch में आपको spo2 लेवल को मॉनिटर करने का भी फीचर दिया जा रहा है और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड आपकी अलग-अलग स्पोर्ट्स एक्टिविटी को ट्रैक करने में भी मददगार साबित होते हैं।
इसको एक बार चार्ज करेंगे तो आपको 7 दिनों तक battery backup आराम से मिल जाएगा और तो और दो दिनों तक की हैविंग कॉलिंग (having calling) बैटरी बैकअप भी इस Smartwatch के जरिए आपको मिलती है।
Fire-Boltt Newly Launched Ninja Call Pro Max 2.01” Display Smart Watch
91% तक के ताबड़तोड़ डिस्काउंट पर मिलने वाली यह Smartwatch केवल 1399 में ऑर्डर की जा सकती है और इसकी मासिक EMI की कीमत केवल 170 रुपये प्रतिमाह से शुरू हो रही है। इस Smartwatch में आपको Bluetooth Calling भी मिलेगी और इसमें Voice Assistant का फीचर भी दिया गया है।
इस Smartwatch में आपको 2.01 Inch की बड़ी डिस्प्ले मिलती है, जिसकी मदद से आप इसमें किसी भी फीचर को आसानी से operate कर सकते हैं। 1 साल की वारंटी के साथ मिल रही इस Smartwatch में आपको 7 दिनों के अंदर सर्विस सेंटर (service Center) से replacement भी मिल जाएगा।