Dhanbad Railway News: धनबाद होकर जानेवाली 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (Hatia-Gorakhpur Maurya Express) छपरा स्टेशन पर AI Work और Yard Remodelling के कारण 15 जनवरी तक रद्द रहेगी।
जिन यात्रियों ने टिकट पहले से बुक कर लिया था उन्हें रेलवे के इस निर्णय के कारण पूरा पैसा वापस मिल जायेगा। वहीं 15028 गोरखपुर-हटिया 14 जनवरी तक रद्द रहेगी।
धनबाद पहुंचने में कई ट्रेनों को हुआ विलंब
दूसरी ओर धनबाद-आसनसोल रेलखंड के बीच प्रधानखंता के निकट अप लाइन पर मालगाड़ी का इंजन फेल होने के ब्लैक डायमंड समेत कई ट्रेनें देरी से धनबाद पहुंची।
ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस (Black Diamond Express) 11:18 बजे के बदले 12:48 बजे धनबाद पहुंची।
हावड़ा राजधानी 06:33 के बदले 1:43 बजे, सियालदह राजधानी 6:18 के बदले 3:31 बजे, पूर्वा एक्सप्रेस 12:00 के बदले 2:37 बजे धनबाद पहुंची। ट्रेनों के देरी से पहुंचने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।