Jamshedpur Railway News: रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि 5 जनवरी से पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस (Puri Anand Vihar Neelanchal Express) को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन (South Eastern Railway Zone) ने झाड़ग्राम स्टेशन (Jhargram station) पर ठहराव दिया है।
इससे पूर्व रेलवे ने बराभूम में पुरुषोत्तम और संतालडीह में स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (Swarnarekha Express) को ठहराव दिया था फिर चांडिल और पुरुलिया समेत हावड़ा मुंबई मार्ग के विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनों को रेलवे ने ठहराव दिया।