Giridih News: जिला मुख्यालय के खंडोली डैम (Khandoli Dam) पर्यटन स्थल पर गुरुवार को बाहर से आए सैलानियों के साथ दुर्व्यवहार (Abuse) करने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
हुडदंग कर रहे पांच युवक गिरफ्तार
SP दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर बेंगाबाद थाना प्रभारी विकास पासवान ने खंडोली में हुडदंग कर रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपित बेंगाबाद थाना इलाके के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। इनमें बोरोटांड निवासी प्रकाश सिंह, मुकेश यादव और काशीतांड गांव निवासी पप्पू यादव और महादेव यादव शामिल हैं।
खंडोली में जब पुलिस जवानों ने पांचों युवक को शराब (Alcohol) पीने से रोका और समझाया तो वे पुलिस जवानों से उलझ गए।
इस बीच एक आरोपित ने पुलिस के जवान के सिर पर किसी वस्तु से वार कर दिया। इसके बाद पुलिस बल ने सख्ती की पांचों को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया गया।