Ranchi Abhishek Srivastava Murder: रातू थाना क्षेत्र के फुटकल टोली में अपराधियों ने एक कोयला व्यवसायी (Coal Businessman) को गुरुवार को गोली मार दी। गोली लगने से व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में मेडिका अस्पताल (Medica Hospital) भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक श्रीवास्तव रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम का रहने वाला है। अभिषेक घर से Fortuner कार में सवार होकर पिपरवार कोयला साइडिंग पर जा रहे थे।
5 अपराधियों ने 11 गोली मारी
इसी दौरान Scorpio में आए 5 अपराधियों ने उसे 11 गोली मारी। बताया गया है कि अभिषेक को बीते दिनों प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI की ओर से लेवी की मांग को लेकर धमकी भी मिली थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में PLFI संगठन का हाथ हो सकता है।
रातू थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायल व्यक्ति को Medica अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटनास्थल से पुलिस ने 11 खोखे बरामद किए हैं।
पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।